
किसी भी कम्युनिटी के उत्थान विकास और समाज तथा देश में अपना स्थान बनाने के लिए ज़रूरी है कि वो अपनी कम्युनिटी में शिक्षा का प्रचार प्रसार और उसकी आवश्यकता का बच्चों की बाल्यावस्था से समझे ,शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन आज देश की मुख्यधारा की शिक्षा और नेशनल एजुकेशनल पॉलिसी 2020 को सामने रखते हुए बराबर प्रयासरत है कि देश की हर कम्युनिटी बिना किसी विभेद के न सिर्फ स्कूली शिक्षा प्रदान करे बल्कि राष्ट्रीय लेवल पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए देश में नौजवानों की एक बड़ी खेप पैदा करे ,शाहीन नीट, इंजीनियरिंग, आईआईएस, आईपीएस, पीसीएस जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हर राज्य में शाहीन ग्रुप्स इंस्टिट्यूटशन की शाखाएं बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

आज कस्बा शाहजहांपुर में शाहीन किड्स प्ले स्कूल की ये शाखा भी इन्हीं उद्देश्यों को सामने रखते हुए की गई , ये खयालात शाहीन किड्ज प्ले स्कूल उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शाहीन ग्रुप इंस्टिट्यूशन के प्री स्कूल प्रोजेक्ट के हेड डॉ सैय्यद तनवीर अहमद ने व्यक्त किए …इस अवसर चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के उर्दू विभाग के प्रोफेसर डॉ असलम जमशेदपुरी ने मुस्लिम समाज में शिक्षा की महत्ता पर अपने व्याख्यान में कहा कि कोई भी समाज तभी विकासशील हो सकता जब वो शिक्षा के मूल को समझे और शैक्षिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात कर ले..इस अवसर पर प्रसिद्ध लेखक शिक्षक श्री नदीम अख्तर ने बाल्य शिक्षा और बच्चों की परवरिश और उनके उत्थान पर कहा कि मां के पेट में जब बच्चा होता है तो उस पर आसपास के माहौल का असर पड़ता है.

इसलिए हमें चाहिए इस बात का ध्यान रखे … उन्होंने इस अवसर पर अभिमन्यु का किस्सा भी सुनाया कि उन्होंने माता के गर्भ में ही धनुष विद्या सीख ली थी इसलिए बच्चों के अंदर संस्कार ही शिक्षा की शुरुआत होते हैं उन्होंने शाहजहांपुर में शाहीन किड्स प्ले स्कूल की शुरुआत के लिए अदनान इकबाल,वाजिद खान , ज़ाकिर भाई , ज़फरुल्लाह खान को हार्दिक बधाई दी ..

इस अवसर पर शाहजहांपुर विकास मंच के अध्यक्ष श्री डॉ मोहम्मद यूसुफ, श्री नुरुल इकराम खान साहब , युनुस खान ने भी उद्घाटन समारोह में अपने अपने संबोधन में शाहीन किड्ज प्ले स्कूल के स्थापको को बधाई दी ….सभी मेहमानों का बुके, शाल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया , प्रोग्राम का सफल संचालन देवबंद यूनानी मेडिकल कालेज देवबंद के प्रोफेसर डॉ अफ़ज़ाल अहमद ने किया और उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मौलाना मोईन अख्तर कासमी साहब ने की ..

प्रोग्राम में विशिष्ट अतिथियों में शाहीन मदरसा प्रोग्राम के ज़ोनल हेड श्री मरगूब उर रहमान कासमी साहब , मिर्ज़ा मिन्हाज़, श्री अशफ़ाक नदवी , चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय से श्री इरशाद ,श्री इसरार उल हक किठौरी ,श्रीमान डॉ ज़फरुल्ला खान ,श्री मुमताज़ आलम खान ,श्री तबारक उल्लाह खान पूर्व चैयरमैन शाहजहांपुर,श्री शहज़र , श्री इकबाल मलिक ,श्री हनीफ मालिक ,श्री गंगा प्रसाद ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और शाहीन किड्ज प्ले स्कूल के स्थापको को शुभकामनाएं दी
